scorecardresearch
 

छिटपुट लिवाली से सोना 50 रुपये और चांदी 100 रुपये महंगी

विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी आई और सोना 50 रुपये बढ़कर 26,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisement
X
महंगा हुआ सोना और चांदी
महंगा हुआ सोना और चांदी

विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी आई और सोना 50 रुपये बढ़कर 26,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisement

औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट लिवाली से चांदी भी 100 रुपये बढ़कर 36,250 रुपये प्रति किलो हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली उभरने से सोने में तेजी का रुख रहा. उन्होंने कहा कि हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख ने यहां घरेलू बाजार की वृद्धि को कुछ सीमित कर दिया.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 50-50 रुपये के सुधार के साथ क्रम से 26,550 रुपये और 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बीते दो दिनों में इसमें 1,000 रुपये की गिरावट आई थी.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना 2.3 प्रतिशत गिरकर 1,171.60 डॉलर प्रति औंस रह गया जहां डॉलर की मजबूती ने सोने की मांग को कमजोर कर दिया. गिन्नी की कीमत हालांकि, दबाव में रही और 100 रुपये की गिरावट के साथ 23,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई.

Advertisement

चांदी तैयार 100 रुपये बढ़कर 36,250 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 220 रुपये बढ़कर 35,800 रुपये किलो हो गई. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 61,000 रुपये और बिकवाल 62,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.

सरकार ने सोने, चांदी का आयात शुल्क मूल्य घटाया
वैश्विक बाजारों में नरमी के बाद सरकार ने शनिवार को सोने पर आयात शुल्क मूल्य घटाकर 391 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर आयात शुल्क मूल्य घटाकर 551 डॉलर प्रति किलो कर दिया, पिछले पखवाड़े आयातित सोने पर शुल्क मूल्य 401 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर 575 डॉलर प्रति किलो था. आयात शुल्क मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सीमा शुल्क निर्धारित किया जाता है और इसे वैश्विक कीमतों को ध्यान में रखकर हर पंद्रह दिन में संशोधित किया जाता है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement