सोने और चांदी के दामों में गुरुवार को और भी गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स में सोना गुरूवार को 310 रुपये गिरकर 26,891 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 528 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई और वह 37,402 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.
दूसरी ओर, रुपये का मार्च जारी रहा. गुरुवार को भी रुपया ऊपर गया. रुप. 37 पैसे बढ़कर डॉलर के मुकाबले 61.81 पर जा पहुंचा. डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से बाजार में गिरावट आई है. जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और शेयर बाजारों में तेजी के कारण सोना गिर रहा है. फिलहाल उसके उठने की संभावना कम ही है.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उठाव के कारण अब सोने में निवेशकों की रुचि नहीं रही और वे निवेश के दूसरे रास्तों की ओर ध्यान दे रहे हैं.