scorecardresearch
 

स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते सोना, चांदी लुढ़के

कमजोर वैश्‍िवक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

कमजोर वैश्‍िवक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए.

Advertisement

औद्यागिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से उठाव कम करने से चांदी के भाव 900 रुपये की गिरावट के साथ 42,500 रुपये किलो रह गए. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दोनो बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई. सिंगापुर में सोने के भाव 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1292.34 डॉलर और चांदी के भाव 0.05 प्रतिशत की हानि के साथ 19.35 डॉलर प्रति औंस रहे.

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,400 रुपये और 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्‍नी के भाव 100 रुपये टूटकर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 900 रुपये की गिरावट के साथ 42,500 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 580 रुपये टूटकर 41,700 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्‍का के भाव 2000 रुपये की हानि के साथ 80,000 से 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए.

Advertisement
Advertisement