scorecardresearch
 

बजट के बाद फिर होगी कोयला से संबद्ध मंत्रिसमूह की बैठकः पवार

कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता वाला एक अंतर-मंत्रालयी समूह कोयला आपूर्ति संपर्क और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर अंतिम निर्णय करने के लिए आम बजट के बाद फिर बैठक करेगा. मंत्रिसमूह की सोमवार को हुई बैठक में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता वाला एक अंतर-मंत्रालयी समूह कोयला आपूर्ति संपर्क और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर अंतिम निर्णय करने के लिए आम बजट के बाद फिर बैठक करेगा. मंत्रिसमूह की सोमवार को हुई बैठक में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका.

Advertisement

सोमवार को हुई बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, यह पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘हमने आज कुछ भी तय नहीं किया. हमने कोयला मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय से और सूचना मांगी है.’

उन्होंने कहा, ‘वह सूचना मिलने के बाद अगली बैठक में कुछ निर्णय लिया जाएगा, यह बैठक निश्चित तौर पर बजट के बाद होगी.’ कोयला खनन और अन्य विकास परियोजनाओं से जुड़े पर्यावरणीय एवं अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए इस मंत्रिसमूह का गठन किया गया है.

पवार ने उन मुद्दों का जिक्र नहीं किया जिन पर सोमवार की बैठक में चर्चा की गई. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, अंतर-मंत्रालयी समूह में केएसके एनर्जी को कोल लिंकेज समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

इसके अलावा, पर्यावरण मंत्रालय की समिति की ‘इनवायलेट’ वन क्षेत्र पर रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई.

Advertisement
Advertisement