scorecardresearch
 

कार खरीदने वालों के लिए ऑफरों की भरमार

कार बाजार में मंदी का माहौल है. लेकिन कार खरीदने वालों के लिए ये वक्त किसी त्योहार से कम नहीं. बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियों ने त्योहारों से पहले ही ऑफर्स की बरसात कर दी है.

Advertisement
X

कार बाजार में मंदी का माहौल है. लेकिन कार खरीदने वालों के लिए ये वक्त किसी त्योहार से कम नहीं. बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियों ने त्योहारों से पहले ही ऑफर्स की बरसात कर दी है.

Advertisement

ऊंची ब्याज दर और पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है. हालांकि अगस्त के बिक्री के आंकड़ों ने इंडस्ट्री को थोड़ी राहत दी है लेकिन कार कंपनियों को अब भी ग्राहकों का इंतजार है. इसीलिए त्यौहारों से पहले ही कार कंपनियों ने ऑफर्स की झड़ी लगी दी है जिससे ग्राहकों को अपनी ओर खींचा जा सके.

- मारुति सुजुकी अपनी सबसे हिट कार स्विफ्ट पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
- स्विफ्ट डिजायर पर 20 हजार तक की बचत
- डस्टर बनाने वाली कंपनी रेनो ने खरीदारों को बिना कीमत बढ़ाये मॉडल अपग्रेड करने का ऑफऱ दिया है.
- शेवरले ने अपनी कारों पर 33 से 60 हजार रुपये तक के ऑफऱ का ऐलान किया है.
- फॉक्सवेगन वेंटो 36 महीने के लिए 0 फीसदी ब्याज पर मिल रही है.

Advertisement

ब्याज के बोझ को हल्का करने के अलावा कार लोन लेना कार खरीदने में अड़चन न बने इसके लिए भी कार कंपनियां कुछ स्कीम लाने की योजना बना रही हैं.

महंगाई और आर्थिक हालात का असर कार खरीदने वालों पर पड़ा है और इसी वजह से कारों की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली है. लेकिन कभी फलते फूलते कार बाज़ार की गवाह रह चुकी कार कंपनियां बाजार में फिर से वही रौनक वापस लाने के लिए खरीदारों को मनाने में लगी हैं.

Advertisement
Advertisement