scorecardresearch
 

Google के लैरी पेज बने ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को साल 2014 का ‘बिजनेस पर्सन आफ द ईयर’ चुना गया है. उन्होंने यह स्थान अलीबाबा के सह-संस्थाक जैक मा और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है.

Advertisement
X
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को साल 2014 का ‘बिजनेस पर्सन आफ द ईयर’ चुना गया है. उन्होंने यह स्थान अलीबाबा के सह-संस्थाक जैक मा और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है.

Advertisement

मशहूर बिजनेस मैगजीन 'फॉर्च्यून' की 20 ग्लोबल कॉरपोरेट हस्तियों की लिस्ट में गूगल के सीईओ और सह-संस्थापक लैरी पेज पहले पायदान पर हैं. यह लिस्ट कंपनी के प्रदर्शन, लीडरशि‍प स्टाइल और शेयरधारकों का कुल रिटर्न के आधार पर तैयार की गई है. जैक मा और जकरबर्ग के अलावा इस दौड़ में एप्पल के टिम कूक और फास्ट फूड चेन के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोंटगोमरी मोरान, स्टीव इल्स, फेडेक्स के चेयरमैन और सीईओ फ्रेड स्मिथ शामिल हैं. इस टॉप 20 लिस्ट में 5 महिलाएं भी शामिल हैं.

दिलचस्प बात यह है कि 2012 में 'फॉर्च्यून' की इस सूची में पहले स्थान पर रहे एमेजॉन के जेफ बेजोस इस बार टॉप 20 लोगों की सूची से बाहर हैं. जिन महिलाओं को लिस्ट में जगह दी गई है, उनमें अल्ट्रा ब्यूटी की सीईओ मैरी डिल्लन, आईटीटी सीईओ और प्रेस‍िडेंट डेनिस रामोस, टीजेएक्स कास की सीईओ कैरोल मेरोटविज, थेरानोस की फाउंडर और सीईओ एलिजाबेथ होम्स व विलियम्स सोनोमा के चेयरमैन लारा अलबेर शामिल हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement