भारतीय रेल इतिहास के आज 160 साल पूरे हो गए हैं. जी हां, आज ही के दिन यानी कि 16 अप्रैल 1853 को भारत मे पहली पैसेंजर ट्रेन चली थी. इस दिन की याद में सर्च इंजन गूगल डूडल के जरिए आज भारत की पहली यात्री ट्रेन का बर्थडे मना रहा है.
आज से ठीक 160 साल पहले भारत में ट्रेन के सफर की शुरुआत बॉम्बे के बोरी बंदर से ठाणे के बीच हुई. इस दौरान ट्रेन ने 34 किलोमीटर का सफर तय किया.
गूगल ने भारतीय रेल इतिहास की इस सबसे महत्वपूर्ण घटना पर आज अपना डूडल बनाया है. नारंगी और पीले शेड वाले इस डूडल में ताड़ के पेड़, भाप और सिंगल इंजन वाली पैसेंजर ट्रेन दिखाई गई है.
डूडल में गूगल की अंग्रेजी स्पेलिंग (Google) का पहला 'O' इंजन के मुंह के तौर पर दिखाया गया है.
गौरतलब है कि भव्य आयोजन के बीच इस ट्रेन को बोरी बंदर से दोपहर 3:30 बजे ठाणे के लिए रवाना किया गया था. मजेदार बात यह है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से बाहर निकली तो उसे 21 तोपों की सलामी दी गई.
इस ट्रेन को चलाने का श्रेय ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे (जीआईपी रेलवे) को जाता है, जिसका स्वतंत्रता के बाद नाम बदलकर सेंट्रल रेलवे कर दिया गया.
आज भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यही नहीं दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को यूनेस्को ने विश्व विरासत घोषित किया है.