scorecardresearch
 

गूगल ग्लास हाजिर है, अपने चश्मे से वीडियो बनाइए, मेल पढ़िए

गूगल की नई टेक्नोलॉजी का जलवा आज अमेरिका के लोग देखेंगे. उसकी नई पेशकश गूगल ग्लास मंगलवार को यहां बिकनी शुरू होगी. इसे टेक्नोलॉजी का भविष्य माना जा रहा है.

Advertisement
X
गूगल ग्लास
गूगल ग्लास

गूगल की नई टेक्नोलॉजी का जलवा आज अमेरिका के लोग देखेंगे. उसकी नई पेशकश गूगल ग्लास मंगलवार को यहां बिकनी शुरू होगी. इसे टेक्नोलॉजी का भविष्य माना जा रहा है.

Advertisement

सिर्फ एक दिन के लिए गूगल ग्लास बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत होगी 1500 डॉलर (90,000 रुपये). इसकी खासियत यह है कि इसके जरिए आप अपने ईमेल पढ़ सकते हैं, चित्र देख सकते हैं और रास्ते का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

दरअसल यह ग्लास एक चश्मा है जिसे पहनकर आप उसके कोने में लगे अंगूठे के आकार के स्क्रीन पर अपने मेल पढ़ सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और दिशा का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. यानी आप वह सब काम कर सकते हैं जो एक मॉनिटर पर करते हैं. इतना ही नहीं यह बिल्कुल साफ तस्वीरें लेगा और फोटो भी खींचेगा. यानी इसमें एक वीडियो कैमरे के सभी फीचर मोजूद हैं.

गूगल ग्लास सिर्फ एक दिन के लिए बाजार में आएगा. कंपनी उसके बाद अपनी योजनाओं का खुलासा करेगी. दिलचस्प बात यह है कि गूगल ग्लास सिर्फ वयस्क नागरिकों को ही मिलेगा, बच्चों को सुरक्षा कारणों से यह नहीं बेचा जाएगा.

Advertisement
Advertisement