आपको जानकर हैरानी होगी कि पैट्रिक पिशेट ने गूगल जैसी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद सिर्फ अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने और घूमने-फिरने के लिए छोड़ दिया.
52 वर्षीय पैट्रिक ने मंगलवार को गूगल छोड़ने का ऐलान करके दुनिया को हैरान कर दिया. पैट्रिक पिछले साल सालों से गूगल में थे. उन्होंने कहा कि अब वे पत्नी टमर के साथ दुनिया घूमना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने गूगल से रिटायर होने का फैसला किया है. उन्होंने अपने गूगल प्लस पेज पर पोस्ट लिखकर इस फैसले से दुनिया को अवगत कराया.
पैट्रिक ने लिखा, 'मैं और टमर गर्मियों में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाएंगे. जब हमारे बच्चों के दोस्त उनसे हमारे रिश्ते के बारे में पूछते हैं तो वे यह कहकर हमारा मजाक उड़ाते हैं कि मैंने और टमार ने एक साथ बहुत ही कम वक्त बिताया है.' पैट्रिक ने लिखा कि उनके पास टमर को यह बताने के लिए कोई वजह नहीं है कि उन्हें बैग उठाकर सड़कों पर निकलने के लिए और इंतजार क्यों करना चाहिए.