वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सरकार का उद्देश्य ईमानदार टैक्स पेयर को प्रोत्साहित करना और जो टैक्स नहीं देते उन्हें टैक्स नेट में लाना तथा उन पर दबाव डालना लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को बनाए रखना तथा अर्थव्यवस्था को क्लीन करना भी सरकार का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है.
उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए काम करना हमारा मकसद है. जो लोग भारतीय व्यवस्था का दुरुपयोग कर भाग जाते हैं, उनके खिलाफ सख्ती होनी चाहिए.
वित्त मंत्री ने कहा कि राजनीतिक फंडिंग को साफ करने के लिए जो योजना घोषित हुई है, उससे अर्थव्यवस्था को साफ और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी. एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि यदि राजनीतिक दल टैक्स रिटर्न दाखिल करता है तो चंदा देने वाले और हासिल करने वाले दोनों को टैक्स में छूट मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जिन इलेक्टोरल बॉन्ड की घोषणा हुई है, उनको सिर्फ राजनीतिक दलों के निर्धारित एकाउंट में ही रीडीम किया जा सकेगा.