प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी व उनके गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद सहित और 7 हवाई अड्डों को ई-वीजा के लिए प्रवेश बिंदु घोषित किया जाएगा. अभी ऐसे हवाई अड्डों की संख्या 9 है, जहां पात्र देशों के नागरिक ई-पर्यटक वीजा के साथ उतर सकते हैं.
इन दो के अलावा जयपुर, अमृतसर, गया, लखनऊ व त्रिची को भी प्रवेश बिंदु घोषित किया जाएगा. सरकार को उम्मीद है कि चीन के नागरिकों को ई-पर्यटक वीजा सुविधा शुरू होने के बाद इस पड़ोसी देश से लोगों की आवाजाही और बढ़ेगी.
गौर रहे अभी तक चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद जैसे महानगरों सहित कुल 9 हवाई अड्डों को ऐसी सुविधा मिलती रही है.
इनपुट: भाषा