scorecardresearch
 

एसी रेस्तरां के बिलों पर सर्विस टैक्स 5.6 प्रतिशत

एयरकंडीशंड (एसी) रेस्तरां में खाने के बिल पर प्रभावी सेवा कर की दर अब 5.6 प्रतिशत होगी जो अभी तक 4.94 प्रतिशत थी. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एयरकंडीशंड (एसी) रेस्तरां में खाने के बिल पर प्रभावी सेवा कर की दर अब 5.6 प्रतिशत होगी जो अभी तक 4.94 प्रतिशत थी. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

सरकार ने एक जून से सेवा कर की दर को 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. एसी होटलों व रेस्तरांओं पर बिल की राशि के 40 प्रतिशत पर सेवा कर लगता है. पुरानी सेवा कर दरों के हिसाब से यह 4.94 प्रतिशत बैठता था. अब यह 5.6 प्रतिशत बैठेगा.

राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, एसी होटलों व रेस्तरां में खाने व बेवरेज पर 14 प्रतिशत सेवा कर 40 प्रतिशत बिल की राशि के हिसाब से 5.6 प्रतिशत बैठेगा. उन्होंने कहा कि गैर एसी होटलों व रेस्तरांओं में खाने व बेवरेज पर सेवाकर की छूट है.

 

Advertisement
Advertisement