वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि सरकार कर दरों में नरमी लाने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि लेनदेन की लागत कम करने के लिये प्रशासन को आधुनिक बनाने तथा करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाने के लिये काम किया जा रहा है.
चिदंबरम ने कहा कि कर प्रशासन के समक्ष नई चुनौतियां हैं. इसमें कर अधिकारों का आवंटन तथा कर राजस्व बढ़ाना तथा करदाताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवायें मुहैया कराना शामिल हैं.
ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका) देशों के राजस्व विभागों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. भारत इस समूह की अध्यक्षता कर रहा है. उन्होंने कर प्रशासन के क्षेत्र में बिक्स देशों के बीच बेहतर सहयोग की जरूरत पर भी बल दिया.