scorecardresearch
 

LPG और डीजल के दाम भी बढ़ेंगे: मोइली

रेल किराए के बाद जल्द देश वासियों को डीजल और एलपीजी की महंगाई का झटका लगेगा. सरकार ने डीजल और एलपीजी के दाम जल्‍द बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X

रेल किराए के बाद जल्द देश वासियों को डीजल और एलपीजी की महंगाई का झटका लगेगा. सरकार ने डीजल और एलपीजी के दाम जल्‍द बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि डीजल और एलपीजी के दाम जल्द बढेंगे. आजतक को जानकारी मिली है कि डीजल के दाम 2 से 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जा सकते हैं, वहीं  एलपीजी 50 से 100 रुपए महंगा हो सकता है.

सूत्रों की माने तो मंत्रालय ने प्रति लीटर डीजल की कीमत में 2 से लेकर 3 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं दूसरी ओर मंत्रालय का एक प्रस्ताव यह है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 से 100 रुपये की बढ़ोतरी की जाए.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कैबिनेट के विचारार्थ एक नोट पेश किया, जिसमें ये सारे प्रस्ताव शामिल हैं. दरअसल डीजल, रसोई गैस और केरोसीन तेल को लागत से कम कीमतों पर बेचे जाने के चलते पेट्रोलियम कंपनियों को 1,60,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड नुकसान होने का अंदेशा है. इसी की भरपाई के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव रखे हैं.

Advertisement
Advertisement