सरकार ने चीन से आने वाले दूध और उसके उत्पादों पर प्रतिबंध जून 2016 तक बढ़ा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, चीन से दूध एवं सारे दूध उत्पाद के साथ-साथ चाकलेट उत्पादों, टॉफी के आयात पर प्रतिबंध को एक और वर्ष के लिये बढ़ा दिया गया है.
यह प्रतिबंध 23 जून 2016 या अगले आदेश तक रहेगा.भारत ने सबसे पहले प्रतिबंध सितंबर 2008 में लगाया था. इसका कारण मेलामाइन पाया जाना था जिसका उपयोग प्लास्टिक और उर्वरक बनाने में होता है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने चीन से आयातित दूध एवं उसके उत्पादों पर प्रतिबंध की अवधि एक साल बढ़ाने की कल सिफारिश की थी.
इनपुट: भाषा