केंद्र सरकार ने सोमवार को सोने पर आयात शुल्क मौजूदा चार फीसदी से बढ़ाकर छह फीसदी कर दिया. तत्काल प्रभाव से लागू हुआ यह फैसला चालू खाता घाटा कम करने के लिए किया गया है. आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा कि सोने के आयात को हतोत्साहित करने के मकसद से ऐसा किया गया है.
मायाराम ने कहा, 'यदि आयात में कुछ कमी आएगी तो कुछ समय बाद शुल्क की फिर से समीक्षा की जा सकती है.'
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है और यही इसके बढ़ते चालू खाता घाटा का एक बड़ा कारण है.
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल में जुलाई-सितम्बर तिमाही में देश का चालू खाता घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद का 5.4 फीसदी हो गया.