केंद्र सरकार देश में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित है और इसे कम करने की कोशिश में जुट गई है. यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही. सड़क दुर्घटनाओं की विशाल संख्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में चिंता जताने के तुरंत बाद सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने एक समाचार चैनल से कहा कि देश में हर साल बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल होते हैं या मर जाते हैं. सरकार इसे कम करने की हर संभव कोशिश कर रही है.
गडकरी ने कहा, 'हर साल पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं. तीन लाख लोग घायल होते हैं और 1.5 लाख लोगों की मौत होती है. हम ऐसे जगहों की पहचान कर रहे हैं, जहां अधिक दुर्घटनाएं होती हैं और वहां-वहां सड़के चौड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं."
रेडियो कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि सरकार जल्द ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति और घायलों के लिए नकदी रहित इलाज की सुविधा लागू करेगी.
मोदी ने कहा, 'अपने देश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या चौंकाने वाली है. हर मिनट पर एक दुर्घटना होती है. हर चार मिनट पर मौत होती है.'
इनपुट : आईएएनएस