scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर 'रईसी' पड़ेगी भारी, टैक्स चोरों पर IT की नजर

मोदी सरकार अब आपके पोस्ट को आपकी घोषित आय से मैच करेगी, इससे सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को टैक्स के दायरे में लाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आपके पोस्ट के बाद सरकार आपको नोटिस भेजेगी और सूचित करेगी.

Advertisement
X
आपके पोस्ट पर सरकार की नजर
आपके पोस्ट पर सरकार की नजर

Advertisement

अगर आप रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी महंगी गाड़ी, या घूमने की फोटो लगातार शेयर करते हैं तो अब आपको सोचना पड़ेगा. जी, सरकार अब आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र रखेगी. यानि अगर आप अपनी घोषित आय से अधिक खर्च करते हैं तो इनकम टैक्स आपके दरवाजे पर पहुंच सकता है.

मोदी सरकार अब आपके पोस्ट को आपकी घोषित आय से मैच करेगी, इससे सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को टैक्स के दायरे में लाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आपके पोस्ट के बाद सरकार आपको नोटिस भेजेगी और सूचित करेगी. सरकार के इस कदम से टैक्स चोरी में कमी आने की उम्मीद है. सरकार अपने टैक्स के दायरे को बढ़ाना चाहती है, इससे पहले दायरे को बढ़ाने के लिए इस तरह के कदम कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसे देश उठा चुके हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार ने पिछले 7 साल में इस बायोमेट्रिक सिस्टम प्रोजेक्ट इनसाइट को डवलप किया है, जिस पर करीब 1000 करोड़ का खर्च आया है. यह सिस्टम सरकार का डाटाबेस बढ़ाने में मदद करेगा.

 

Advertisement
Advertisement