केंद्र सरकार ने कोल इंडिया, ओएनजीसी और एनएचपीसी में विनिवेश करने का फैसला किया है. मोदी सरकार ने कोल इंडिया में 10 फीसद, ONGC में 5 फीसद और NHPC में 11.36 प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी दी है. बुधवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई.
कैबिनेट बैठक में आधार कार्ड के पांचवें फेज को भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व के लिए टेलीकॉम पॉलिसी को भी कैबिनेट ने पास कर दिया है.