scorecardresearch
 

कम अवधि की बचत योजनाओं पर सरकार ने घटाई ब्याज दरें

केंद्र सरकार ने एक, दो और तीन साल की अवधि के लिए की जाने वाली लघु बचत, किसान विकासपत्र और पांच साल की आवर्ती जमा योजना पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है.

Advertisement
X
लघु बचत करने वालों को अब ब्याज भी कम मिलेगा
लघु बचत करने वालों को अब ब्याज भी कम मिलेगा

Advertisement

कम अवधि के लिए लघु बचत करने वालों को अब ब्याज भी कम मिलेगा. केंद्र सरकार ने एक, दो और तीन साल की अवधि के लिए की जाने वाली लघु बचत, किसान विकासपत्र और पांच साल की आवर्ती जमा योजना पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है.

पीपीएफ सहित कुछ योजनाओं पर नहीं असर
वित्त मंत्रालय ने बताया कि लोकभविष्य निधि खातों (पीपीएफ), पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र और मासिक आय योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाकी लघु बचत योजनाओं पर अब कम ब्याज मिलेगा. नई घोषणा के मुताबिक अब हर साल की जगह हर 3 महीने पर ब्याज दरों की समीक्षा करने का फैसला किया गया है.

सरकारी बॉन्ड से तय होगा ब्याज दर
कर्ज सस्ता करने की मुहिम में सरकार ने छोटी ब्याज दरों पर पहली अप्रैल से ब्याज दर घटाने का फैसला किया है. आने वाले दिनों में सरकारी बॉन्ड के आधार पर ब्याज दरें तय की जाएंगी.

Advertisement

बैंकों के लिए ब्याज दर घटाने का रास्ता साफ
सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर इन दरों का असर नहीं होगा. इस घोषणा के बाद अब बैंकों के लिए भी कर्ज पर ब्याज दरें घटाने का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement
Advertisement