सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में अपनी पांच फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के लिए न्यूनतम दर 83 रुपये प्रति शेयर तय की है. बिक्री शुक्रवार को होनी है. खुदरा निवेशकों को पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी.
सेल में विनिवेश के इस कार्यक्रम से सरकार को 1,500 से 1,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. यह केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद किसी कंपनी में यह पहला विनिवेश होगा. इस बारे में वित्त मंत्रालय में गुरुवार को बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा, ‘सरकार को सेल के विनिवेश से 1,500 से 1,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 83 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. खुदरा निवेशकों को निर्गम मूल्य में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.’
नई सरकार के तहत यह सार्वजनिक क्षेत्र की किसी कंपनी का पहला विनिवेश होगा. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 43,425 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई, 2012 में सेल की 10.82 फीसद हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दी थी, इसी के तहत पहले चरण में मार्च, 2013 में सेल में 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया गया था.
इनपुट-भाषा