केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया कि पूरा देश वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के पक्ष में है और इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों से बातचीत जारी है.
'GST को लेकर विपक्ष से करेंगे बातचीत'
संसदीय मामलों के मंत्री का नया पदभार संभालने के बाद अनंत कुमार ने कहा, 'जीएसटी बेहद महत्वपूर्ण विधेयक है, पूरा देश जल्द से जल्द इस विधेयक को पारित कराने के पक्ष में है, हम मानसून सत्र में इसे पारित कराने के संबंध में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे और आग्रह करेंगे ताकि इसे जितनी जल्दी हो लागू किया जा सके'.
मानसून सत्र 18 जुलाई से
गौरतलब है कि केंद्र सरकार में मंत्रालयों में उलट-फेर किए जाने के बाद अनंत कुमार को ये नया मंत्रालय दिया गया है. यह मंत्रालय इससे पहले केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के पास था. कांग्रेस के जीएसटी विरोध के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने की वो कोशिश करेंगे. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई ऐसे विधेयक पारित करने की जरूरत है जो आर्थिक क्षेत्र के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं और वो इस संदर्भ में सभी राजनीतिक दलों से बात करेंगे.
(एजेंसियों की इनपुट के साथ)