सरकार ने एक्सिस बैंक में अपनी 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर आज 5,550 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई. बैंक में सरकार की एसयूयूटीआई के जरिए हिस्सेदारी थी.
शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक एक्सिस बैंक के 4.2 करोड़ शेयर 1,315.13 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे गए. इससे सरकार को 5,557 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई.
एलआईसी 1,313.25 रुपये के भाव पर 85 लाख से अधिक शेयर खरीदकर सबसे बड़ी एकल निवेशक बनकर उभरी है और उसने बैंक में 1,116 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अन्य खरीदारों में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मारीशस और गोल्डमैन साक्स सिंगापुर शामिल हैं.
एक्सिस बैंक का शेयर 36.55 रुपये या 2.7 प्रतिशत ऊपर 1,393.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. सुबह के कारोबार में यह तीन प्रतिशत से अधिक टूटकर 1,313.25 रुपये पर आ गया था.