scorecardresearch
 

रेल बजट से पूर्व भी राज्यों के साथ विचार विमर्श किया जाये: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने सुझाव दिया है कि केंद्रीय बजट पूर्व राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक की तर्ज पर रेल बजट से पूर्व भी राज्यों के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिये.

Advertisement
X

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने सुझाव दिया है कि केंद्रीय बजट पूर्व राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक की तर्ज पर रेल बजट से पूर्व भी राज्यों के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिये.

Advertisement

गहलोत ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा गत तीन वर्षों से केंद्रीय बजट से पूर्व राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ विचार विमर्श कर उनके सुझाव लेने की परम्परा शुरू करने के लिये केंद्र को बधाई दी.

पारीक ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल बांसवाडा में निजी क्षेत्र में 1320 मेगावाट क्षमता के दो थर्मल पावर स्टेशन की वर्ष 2014 तक स्थापना की जानी है और इसमें कोयले की आपूर्ति पहुंचाने के लिये रेल लाइन ले जाना अत्यंत जरूरी है. राज्य सरकार ने रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाडा ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाने के लिये भूमि और परियोजना के खर्च में अंशदान देना मंजूर किया है.

उन्होंने बताया कि इस रेल परियोजना के समय पर शुरू होने से दक्षिण राजस्थान के पिछडे सम्पूर्ण आदिवासी क्षेत्र के सर्वागीण विकास को गति मिलेगी. वहीं प्रदेश की इस महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना से भी समय पर बिजली उत्पादन संभव हो सकेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि राजस्थान में आदिवासी बहुल बांसवाडा ही एक मात्र ऐसा जिला है, जिसके किसी कोने से वत्र्तमान में रेल नहीं गुजरती है. इस रेल लाइन के शुरू होने से प्रदेश के दक्षिणांचल के बांसवाडा-डूंगरपुर जिले का सर्वागीण आर्थिक विकास होने के साथ ही पर्यटन विकास को भी बल मिलेगा.

Advertisement
Advertisement