सरकार देश में असंगठित कार्यबल के लिये अगले महीने स्मार्ट कार्ड जारी करेगी. बेरोजगार युवाओं को अपना नाम पंजीकृत कराने को लेकर नेशनल कैरिअर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल शुरू करने के बाद अब यह कदम उठाया जा रहा है.
केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही एनसीएस पोर्टल शुरू कर चुके हैं. यह रोजगार एक्सचेंज के आधुनिकीकरण का हिस्सा है. अबतक 4.5 करोड़ बेरोजगार युवकों ने रोजगार एक्सचेंजों में अपने नाम पंजीकृत कराये हैं. पोर्टल के आनलाइन होने के साथ उन्हें अपना नाम पंजीकृत कराने को लेकर एक्सचेंज जाने की जरूरत नहीं है और यह आनलाइन किया जा सकता है.
दत्तात्रेय ने बताया कि करीब 40 शीर्ष कंपनियां पोर्टल से जुड़ी हैं जिसके जरिये वे पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के आधार पर प्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति कर सकती हैं. मंत्रालय 35 लाख लोगों को स्मार्ट कार्ड यू विन उपलब्ध कराएंगे. इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री सितंबर के पहले सप्ताह में करेंगे.
मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों से योजना के लिये अपने बेरोजगार कार्यबल का पंजीकरण कराने को कहा गया है. योजना के मुताबिक चरण में 100 मॉडल केंद्र का विकास किया जा रहा है.