घर खरीदने या बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर आ गई है. नए आवास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि होम लोन पर ब्याज की दरें घटाने के लिए वह प्रयास करेंगे ताकि 2020 तक सभी को आवास के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
अपने मंत्रालय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन का कार्य भार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि अगर हमें सभी को घर दिलाना है तो ऐसा करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2020 तक सभी को आवास दिलाना हमारी वरीयता होगी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पिछली एनडीए सरकार ने ब्याज दरों को 10.5 प्रतिशत सालाना से घटाकर 7.5 प्रतिशत सालाना पर लाया गया था. उन्होंने कहा कि आज फिर ब्याज दर 10 प्रतिशत से ऊपर है, मैं इस मामले को वित्त मंत्री के पास ले जाऊंगा.
हाउसिंग वरीयता वाला क्षेत्र है और मैं इससे दिल से जुड़ा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि जेएनएनआरयूआरएम को नया रूप दिया जाएगा. देश के शहरों की हालत सुधारने के लिए एक नया मिशन जल्द ही शुरू किया जाएगा. शहरी विकास मंत्रालय देश में 100 शहर विकासित करने के लिए भी काम करेगा जैसा बीजेपी के घोषणा पत्र में है.
उन्होंने कहा कि उनके तहत आने वाले दोनों मंत्रालयों की वरीयता कौशल विकास, हाउसिंग, बड़े शहरों का विकास और धार्मिक शहरों की सफाई होगी.