ग्रीस और अंतर्राष्ट्रीय ऋणदाताओं के बीच तीसरे बेलआउट के लिए मंगलवार को एक समझौता लगभग पूरा हो गया. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली. सरकारी समाचार पत्र काथिमेरिनी के मुताबिक, समझौता सुबह आठ बजे के बाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच वार्ता सोमवार सुबह से चल रही थी.
वित्त मंत्री यूक्लिड साकालोटोस ने समझौता होने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा, 'हम बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं. एक-दो छोटी बातें बची हुई हैं.' सूत्रों के मुताबिक, इस समझौते के तहत सरकार को तुरंत 35 कदम उठाने होंगे.
इन कदमों में जहाजरानी कंपनियों के लिए कर संरचना में बदलाव, जेनरिक दवाइयों की कीमतें घटाना, सामाजिक कल्याण प्रणाली की समीक्षा, वित्तीय अपराध रोकथाम दस्ते (एसडीओई) को मजबूत करना, पहले सेवानिवृत्ति कार्यक्रम से निजात पाना, 2016 तक द्वीपों के लिए कर छूट समाप्त करना, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा प्रस्तावित उत्पाद बाजार सुधार लागू करना, ऊर्जा बाजार को नियमन से मुक्त करना और पहले से जारी निजीकरण को आगे बढ़ाना जैसे कदम मुख्य रूप से शामिल हैं.
यदि समझौता पूरा होता है, तो ग्रीस संसद में इस पर गुरुवार को मतदान होगा. इसके बाद शुक्रवार को यूरो समूह और यूरोजोन के अन्य संसदों में समझौते पर मतदान होगा.