ग्रीस पर छाये आर्थिक संकट को अब खुद ग्रीस ने मान लिया है. कर्जदाताओं की शर्ते ना मानने पर अड़ी खुद ग्रीक प्रधानमंत्री एलेक्सिस तसिप्रस की सरिजा पार्टी ने अब शर्ते मान ली है. ये माना जा रहा था कि कट्टर वामपंथी विचारधारा वाली सरिजा पार्टी के करीब 30 लॉ एंड पालिसी मेकर्स प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का विरोध करंगे पर ग्रीक संसद प्रधानमंत्री तसिप्रस के साथ दिखी.
कोई विकल्प नहीं
ग्रीस के सांसदों ने यूरोपीय संघ की बेलआउट से जुड़ी कड़ी शर्तों को मज़ूरी दे दी है. प्रस्तावित सुधार लागू करने को लेकर संसद में बड़ी गर्मा गरम बहस देखने को मिली. वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री तसिप्रस ने कहा कि शर्तों से सहमत नहीं है लेकिन इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं है.
बहार हुआ विरोध
बेलआउट से जुड़ी कड़ी शर्तों ने ग्रीस के लोगों में आतंक पैदा करने का काम किया है. वैट में बढ़ोत्तरी और रिटायरमेंट की उम्र 67 साल करने के साथ पेंशन में कमी जैसी कई और कड़ी शर्ते अब ग्रीस को माननी हैं.
लोगों ने इसी बीच अपना विरोध दर्ज कराया और संसद के बाहर विरोध करने वालों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़पें हुई. भीड़ ने पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके और फिर आखिरी में पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.