scorecardresearch
 

डेडलाइन से 1 घंटे पहले ग्रीस ने दिया नया प्लान

ग्रीस ने अपनी बदहाल होती अर्थव्यवस्था को बचाने और यूरोजोन में बने रहने की आखिरी कोशिश के तौर पर एक नया प्लान सौंप दिया है. विश्व व्यवस्था के लिए गंभीर स्थिति पैदा करने वाले इस संकट के चरम पर पहुंचने के मद्देनजर ग्रीस ने यह प्लान आधी रात की समयसीमा समाप्त होने से महज एक घंटे पहले पेश किया.

Advertisement
X
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को नए प्लान पर चाहिए संसद की मंजूरी
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को नए प्लान पर चाहिए संसद की मंजूरी

ग्रीस ने अपनी बदहाल होती अर्थव्यवस्था को बचाने और यूरोजोन में बने रहने की आखिरी कोशिश के तौर पर एक नया प्लान सौंप दिया है. विश्व व्यवस्था के लिए गंभीर स्थिति पैदा करने वाले इस संकट के चरम पर पहुंचने के मद्देनजर ग्रीस ने यह प्लान आधी रात की समयसीमा समाप्त होने से महज एक घंटे पहले पेश किया.

Advertisement

यूरो क्षेत्र के अधिकारी अब रविवार को 28 यूरोपीय नेताओं के निर्णायक सम्मेलन से पहले इस प्लान के डीटेल्स का अध्ययन करेंगे. ग्रीस के कर्जदाताओं का मानना है कि सुधार योजना में पेंशन और कर सुधार अवश्य शामिल होना चाहिए.

यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों के प्रमुख के प्रवक्ता मिशेल रेन्स ने बताया कि ग्रीस का प्लान यूरो समूह के अध्यक्ष जेरोन डिज्सेल्ब्लोम को दिया गया है. कर्जदाता संस्थानों के लिए उनका आकलन महत्वपूर्ण है. ग्रीस की वामपंथी सरकार के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास का सारा दिन एथेंस में ऐसी योजना तैयार करने में गुजरा जो उसके भागीदारों विशेष तौर पर आशंकित जर्मनी को मंजूर हो जिसके बदले देश को अरबों डालर का रिण मिल सके.

नए प्लान का ब्योरा तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाया. हालांकि यूरो क्षेत्र पर यह दबाव रहा है कि वह किसी भी योजना के तहत ग्रीस के 320 अरब यूरो (350 अरब डालर) के भारी-भरकम बोझ को कम करे. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और अमेरिका की तरह ही कहा कि यदि एथेंस व्यावहारिक कार्यक्रम पेश करता है तो कर्जदाताओं को रिण प्रबंधन के लिए यथार्थवादी प्लान पेश करना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि ग्रीस की संसद शुक्रवार को सुधार योजना पर मतदान करने वाली है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक इस नए प्लान के विरोध में गुरुवार रात से ही सेंट्रल एथेंस में लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

Advertisement
Advertisement