सोमवार सुबह ग्रीस सरकार ने सभी बैंकों को 6 जुलाई तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं. बैंकों के साथ ही देश में एटीएम से पैसे निकालने पर भी सीमा लगा दी गई है. ग्रीस के राष्ट्रपति एलेक्सिस तसिप्रास ने 5 जुलाई को रेफरेंडम कराने की घोषणा की है.
ग्रीस में गहराते आर्थिक संकट को देखते हुए माना जा रहा है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में अगले कुछ दिनों तक हलचल देखने को मिलेगी.
ग्रीस सरकार के फैसले के बाद यूरोपीय यूनियन की मुद्रा यूरो में लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और एशिया के सभी शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. जानकारों का मानना है कि अब ग्रीस की मुद्रा का यूरो से बाहर आना लगभग तय हो गया है.
क्यों बंद किया गया बैंक
ग्रीस सरकार को मंगलवार तक IMF से लिए कर्ज का भुगतान करना है. अब यह तय हो चुका है कि ग्रीस इस भुगतान को नहीं कर पाएगा इसलिए ग्रीस सरकार ने 5 जुलाई को इस मुद्दे पर रेफेरेंडम कराने का ऐलान किया है. ग्रीस के इस फैसले से अन्य यूरोपीय देशों के बैंकों ने ग्रीस को दी जा रही लाइन ऑफ क्रेडिट को रोक दिया है. इस स्थिति में ग्रीस के बैंकों पर गंभीर संकट को देखते हुए सरकार ने सभी बैंकों को रेफेरेंडम तक बंद करने का आदेश दिया है.
ग्रीस सरकार के आदेश के मुताबिक ग्रीस में बैंक एटीएम से मात्र 60 यूरो (65 डॉलर) तक पैसा निकाला जा सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद से पूरे देश में एटीम से पैसा निकालने वालों की लंबी कतार देखी जा रही है.