scorecardresearch
 

ग्रुपऑन इंडिया, स्पाइस सफर की रेल टिकट पर 100 रुपये की छूट

ई-कॉमर्स कंपनी ग्रुपऑन इंडिया ने अब स्पाइस सफर के साथ मिलकर रेल डील की पेशकश की है जिसके तहत उपभोक्ताओं को रेल टिकटों पर 100 रुपये की छूट मिलेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले साल सफल प्याज योजना (अनियन डील) के बाद ई-कॉमर्स कंपनी ग्रुपऑन इंडिया ने अब स्पाइस सफर के साथ मिलकर रेल डील की पेशकश की है जिसके तहत उपभोक्ताओं को रेल टिकटों पर 100 रुपये की छूट मिलेगी.

Advertisement

गुरुवार से शुरू हो रही इस योजना के तहत ग्रुपऑन इंडिया हर रोज 9 रुपये में 1,000 कूपन की पेशकश करेगी. इस कूपन के जरिए उपभोक्ता स्पाइस सफर ऐप्लिकेशन के जरिए टिकट खरीदने पर 100 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं.

ग्रुपऑन के मुख्य कार्यकारी अंकुर वारिकू ने कहा, ‘पिछले साल हमने प्याज योजना के तहत 23,000 किलो प्याज बेचे थे. हम ऐसी योजना पेश करना चाहते थे जो सबका दिल जीत ले. रेल से हम सब सफर करते हैं लेकिन इस पर कभी रियायत नहीं मिलती.’

उन्होंने कहा कि आज की इस योजना से उपभोक्ताओं को यह फायदा भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि रियायत का खर्च दोनों कंपनियां वहन करेंगी क्योंकि रेलवे कोई रियायत नहीं देती. हालांकि उन्होंने इसका कोई ब्योरा नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement