कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और इस्पात उत्पादन में गिरावट से आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में घटकर 2.7 फीसद रह गई है. जुलाई 2013 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 5.3 फीसद बढ़ा था. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में बुनियादी उद्योगों का भारांश 38 फीसद का है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 1 फीसद घटा. इसी तरह प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 9 फीसद, रिफाइनरी उत्पादों में 5.5 फीसद, उर्वरक में 4.2 फीसद व इस्पात में 3.4 फीसद की गिरावट आई.
दूसरी ओर, जुलाई में कोयले का उत्पादन 6.2 फीसद बढ़ा. सीमेंट उत्पादन में 16.5 फीसद और बिजली में 11.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई की अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4.1 फीसद रही है. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में भी यह 4.1 फीसद थी. सीमेंट व बिजली उत्पादन में जोरदार बढ़ोतरी से जून माह में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर बढ़कर 9 माह के उच्चस्तर 7.3 फीसद पर पहुंच गई थी.