scorecardresearch
 

GST में फ्रॉड, दो महीने में 1 लाख 63 हजार रजिस्ट्रेशन रद्द, चार CA गिरफ्तार

पिछले एक महीने से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और सीजीएसटी ने जीएसटी नबंर का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत 132 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से 4 चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीनों से नहीं फाइल किया था GSTR-3B का रिटर्न
  • 4586 नकली GSTIN पर कार्रवाई, 1430 केस दर्ज

केंद्र सरकार ने जीएसटी का फेक रजिस्ट्रेशन हासिल कर नकली फर्म बनाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर और नवंबर में 1,63,042 रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है. इन जीएसटी अकाउंट ने पिछले 6 महीनों में GSTR-3B का रिटर्न फाइल नहीं किया था. 

Advertisement

बता दें कि पिछले एक महीने से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और सीजीएसटी ने जीएसटी नबंर का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत 132 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से 4 चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. 

इन एजेंसियों ने 4586 नकली GSTIN पर कार्रवाई की है और 1430 केस दर्ज किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्षय जैन नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर 14 नकली फर्म बनवाकर 20.97 करोड़ रुपये का सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप है. इस मामले में जांच जारी है. 

देखें: आजतक LIVE TV

सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिन GSTIN ने 6 महीने तक GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं किया था, उन्हें पहले तो नोटिस दिया गया इसके बाद उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया. 
 
इसके अलावा 21 अगस्त 2020 से 16 नवंबर 2020 तक जिन लोगों को 720 डिम्ड रजिस्ट्रेशन जारी किए गए थे और उनका आधार वैरीफिकेशन नहीं करवाया गया था, इनमें से 55 रजिस्ट्रेशन में त्रुटियां पाई गई है. इन मामलों में भी रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement