पिछले दिनों जीएसटी परिषद ने 200 से ज्यादा उत्पादों के जीएसटी रेट में कटौती की है. इससे आम आदमी के लिए कई चीजें सस्ती हो गई हैं, लेकिन फिलहाल इनका फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है. इसको लेकर वित्त सचिव हंसमुख अधिया ने उपभोक्ता उत्पाद वाली कंपनियों (एफएमसीजी) को कड़े शब्दों में कहा है कि वह जल्द से जल्द उत्पादों के एमआरपी में बदलाव करें, ताकि आम लोगों को घटे रेट का फायदा मिल सके.
जल्द बदल सकते हैं एमआरपी
सरकार की तरफ से फरमान जारी हो चुका है. इसके बाद एफएमसीजी कंपनियां जल्द ही उत्पादों को नये एमआरपी में जारी कर सकती हैं. इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा और रोज इस्तेमाल में आने वाले कई उत्पाद सस्ते हो जाएंगे.
होगी कार्रवाई
वित्त सचिव हंसमुख अधिया ने साफ शब्दों में कहा है कि सभी एफएमसीजी कंपनियों को उत्पादों को नये एमआरपी के साथ जारी करना होगा. उन्होंने कहा है कि यह काम जितना जल्दी हो सके, किया जाना चाहिए. अधिया ने कहा कि जरूरी बदलाव न करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नहीं चलेगा कोई बहाना
सरकार की तरफ से चेतावनी मिलने के बाद शैंपू, दूध, बिस्कुट, नूडल्स समेत घर में इस्तेमाल होने वाले रोजमर्रा के कई उत्पादों के रेट घट जाएंगे. हंसमुख अधिया ने साफ कहा है कि कंपनियां ये कहकर रेट घटाने से नहीं बच सकती हैं कि उनका पुरान स्टॉक अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा मिल रहा है. ऐसे में इनका पुराना स्टॉक होने का बहाना नहीं चलेगा. अधिया ने कहा कि उत्पादों की नई कीमतें 15 नवंबर से ही लागू होनी चाहिए थी. अगर ऐसा नहीं किया गया है, तो इसे जल्द किया जाना जरूरी है.
ये उत्पाद होंगे सस्ते
- चुइंग गम
- चॉकलेट
- कॉफी
- कस्टर्ड पाउडर
- शैंपू
- डियोडोरेंट
- कपड़े धोने के डिटर्जेंट पाउडर
- कंडेस्ड मिल्क
- रिफाइंड चीनी
- पास्ता करी पेस्ट समेत अन्य उत्पाद
कम हुआ 200 उत्पादों का रेट
बता दें कि जीएसटी परिषद ने जीएसटी के निर्धारण में अब तक का सबसे बड़े बदलाव करते हुए चुइंग गम से लेकर चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधनों, विग से लेकर हाथ घड़ी तक करीब 200 उत्पादों पर कर की दरें घटाई हैं.
रेस्तरां में खाना हुआ सस्ता
परिषद ने एसी से लेकर नॉन एसी तक सभी प्रकार के रेस्तरांओं पर कर की दर पांच प्रतिशत करने का फैसला लिया था. अभी तक गैर एसी रेस्तरां में खाने के बिल पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता था. एसी रेस्तरां पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत थी. इससे होटल में खाना खाना भी सस्ता हुआ है.