scorecardresearch
 

जीएसटीएन ने लॉन्‍च किया ऑफलाइन टूल, कारोबारियों के लिए इनपुट फाइलिंग होगी आसान

जीएसटी नेटवर्क ने कारोबारियों का काम आसान करने के लिए उन्‍हें एक नई सौगात दी है. जीएसटीएन ने  इनपुट और कैपिटल गुड्स का पूरा ब्‍यौरा ऑफलाइन भरने के लिए एक नया टूल लॉन्‍च किया है. इसके जरिये कारोबारी पूरा ब्‍यौरा ऑफलाइन भर सकेंगे.

Advertisement
X
जीएसटीएन ने लॉन्‍च किया ऑफलाइन टूल
जीएसटीएन ने लॉन्‍च किया ऑफलाइन टूल

Advertisement

जीएसटी नेटवर्क ने कारोबारियों का काम आसान करने के लिए उन्‍हें एक नई सौगात दी है. जीएसटीएन ने  इनपुट और कैपिटल गुड्स का पूरा ब्‍यौरा ऑफलाइन भरने के लिए एक नया टूल लॉन्‍च किया है. इसके जरिये कारोबारी पूरा ब्‍यौरा ऑफलाइन भर सकेंगे.

सभी कारोबारियों को जॉब वर्कर्स को भेजे गए कैपिटल गुड्स और उनसे वापस मिले सामान का ब्‍यौरा देना होता है. इसके लिए जीएसटीएन  ने एक एक्‍सल आधारित ऑफलाइन टूल पेश किया है. इसे फॉर्म जीएसटी आईटीसी-04 में स्‍टेटमेंट अपलोड करने के लिए यूज किया जा सकेगा.

यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

इस फॉर्म को जीएसटीएन के पोर्टल पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके लिए कारोबारियों को 'डाउनलोड' सेक्‍शन में जाना होगा. सारी डिटेल ऑफलाइन भरने के बाद इसे पोर्टल पर बाद में अपलोड किया जा सकता है.

Advertisement

ऐसे मिलेगा फॉर्म

जीएसटीएन सीईओ प्रकाश कुमार ने कहा कि कारोबारी इनपुट को लेकर सारी जानकारी ऑफलाइन डाल सकते हैं और फिर इसे अपलोड कर जुलाई-सितंबर, 2017 तिमाही का फॉर्म प्राप्‍त कर सकते हैं.

ये है इस टूल का फायदा

इस ऑफलाइन टूल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे गलतियां होने की आशंका ना के बराबर रहेगी. क्‍योंकि इसमें सारी जानकारी ऑफलाइन अपलोड की जाएगी. इसके चलते जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करते वक्‍त कोई गलती होने की संभावना नहीं रहेगी.

जानकारी बदलने का रहेगा मौका

ऑफलाइन टूल से कारोबारियों को यह भी फायदा मिलेगा कि वह इसे जब चाहें संपादित भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कोई भी जानकारी बदल सकते हैं.

ऐसे करना होगा वेरीफाई

पोर्टल पर फाइल अपलोड होने के बाद सिस्‍टम डाटा समरी दिखाएगा. इस डाटा को इलेक्‍ट्रोनिक वेरीफिकेशन कोड के जरिये वेरीफाई करने की जरूरत पड़ेगी. इससे उसकी सफलतापूर्वक फाइलिंग हो जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement