प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टार्टअप इंडिया को गुजरात में नई उड़ान मिल रही है. यह जानकारी औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) ने दी है. डीआईपीपी के मुताबिक गुजरात स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है. वहीं गुजरात के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले चार राज्य कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान हैं.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना को अगुवा के तौर पर देखा गया है. जबकि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल अगुवा बनने की चाहत रखने वाले की श्रेणी में हैं. इसके अलावा असम, दिल्ली और गोवा सहित आठ राज्यों को स्टार्टअप के लिए उभरता हुआ राज्य माना गया है. बता दें कि डीआईपीपी ने उभरते कारोबारियों के लिए राज्यों द्वारा अधिक अनुकूल तंत्र विकसित करने के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की है. इस प्रक्रिया में 27 राज्य और तीन संघ शासित प्रदेशों ने भाग लिया.सात क्षेत्रों में 38 मानकों के आधार पर यह रैंकिंग की गई है. इनमें नीतिगत समर्थन, इंक्यूबेटर केंद्रों की स्थापना, शुरुआती निवेश मुहैया कराना और आसान नियम शामिल हैं.