भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को नीतिगत दरों में कटौती के बाद निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपने वाहन ऋण पर ब्याज दरें 0.5 फीसद तक घटा दी हैं.
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कार ऋण पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है, जबकि दोपहिया वाहन पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाई गई है. अधिकारी ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है. नई ब्याज दरें 1 फरवरी से प्रभावी होंगी.
पिछले महीने एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर 0.1 प्रतिशत घटाकर 9.7 प्रतिशत कर दी थी, जो बाजार में सबसे निचली दर है. इसी तरह बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) इसी अनुपात में घटाकर 18.20 प्रतिशत कर दी थी. रिजर्व बैंक ने मंगलवार को रेपो दर और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.25 प्रतिशत की थी.
सीआरआर में कटौती से बैंकों के पास ऋण देने और अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी. रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद आईडीबीआई बैंक ने जमा और ऋण पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है.
भारतीय स्टेट बैंक ने भी अगले कुछ दिनों में ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है. मुंबई का एचडीएफसी बैंक फिलहाल कार ऋण 10.75 से 11.75 प्रतिशत के ब्याज पर दे रहा है. ब्याज दरों में कटौती के बाद 36 से 60 माह की अवधि के ऋण पर ब्याज दर घटकर 10.5 से 11.5 प्रतिशत पर आ गई है. इसी के साथ दोपहिया ऋण पर ब्याज दर घटकर 19.25 से 22.25 रह गई है.
जहां तक वाणिज्यिक वाहनों का सवाल है इस पर ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत घटकर 11 फीसदी रह गई हैं, वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर यह 14 से घटकर 13.75 फीसदी रह गई है. फिलहाल बैंक का वाहन ऋण पोर्टफोलियो 33,000 करोड़ रुपये है. बैंक का वाहन रिण सालाना 12 फीसद की दर से बढ़ रहा है.