भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर यानी न्यूनतम कर्ज की दर 0.05 प्रतिशत घटाकर 9.30 प्रतिशत कर दी है.
सभी तरह के कर्ज होंगे सस्ते
आधार दर में कटौती से बैंक के सभी तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे. एचडीएफसी बैंक के कोषाध्यक्ष आशीष पार्थसारथी ने कहा कि तिमाही समीक्षा के आधार पर बैंक ने अपनी आधार दर घटाने का फैसला किया है.
फिक्स डिपॉजिट की दरें स्थिर
नई दरें लागू हो चुकी हैं. इससे पहले इसी साल सितंबर में एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर को घटाकर 9.35 प्रतिशत किया था. बैंक अपनी आधार दर से कम पर ग्राहक को कर्ज नहीं दे सकते. फिक्स डिपॉजिट की दरों में कटौती के बारे में पूछे जाने पर पार्थासारथी ने कहा कि यह पिछले तीन-चार सप्ताह से स्थिर है. इंतजार करें और देखें.