scorecardresearch
 

Lower taxes to end black money: केकी मिस्त्री बोले- कालाधन खत्म करने के लिए टैक्स दर घटाने की जरूरत

HDFC CEO Keki Mistry calls for lower taxes to end black money भारत में टैक्स की दरों को नीचे लाकर कालेधन में कमी लाई जा सकती है. यह कहना है Housing Development Finance Corporation (HDFC) के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी केकी मिस्त्री (Keki Mistry) का.

Advertisement
X
Photo Source- aajtak.in
Photo Source- aajtak.in

Advertisement

Housing Development Finance Corporation (HDFC) के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी केकी मिस्त्री (Keki Mistry) ने कहा कि कालेधन को खत्म करने के लिए टैक्स दरों को नीचे लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टैक्स की दरें काफी ऊंचे स्तर पर हैं, जिनको नीचे लाने से राजस्व संग्रह में सुधार करने के साथ ही कालेधन को खत्म किया जा सकेगा.

केकी मिस्त्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें टैक्स दरों में तत्काल किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि आम चुनाव की वजह से अगला बजट लेखानुदान मात्र होगा. आम चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं. उन्होंने कहा, ‘लोगों की ओर से हमेशा ही अधिक लाभ देने और टैक्स घटाने की मांग रहेगी, लेकिन इसी के साथ उस समय की सरकार को यह देखना होगा कि खाते की वित्तीय स्थिति कैसी है.’

Advertisement

मिस्त्री ने यहां आईसीएआई की संगोष्ठी के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘मेरी व्यक्तिगत राय है कि हमें टैक्स दरों को नीचे लाने की जरूरत है. अभी जो थोड़ा बहुत कालेधन का सृजन हो रहा है, वह टैक्स की ऊंची दरों की वजह से है. अगर आप टैक्स दरों को नीचे लाते हैं, तो आप लोगों की टैक्स अदा नहीं करने की मंशा को भी नीचे ला सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि टैक्स की दर कम होने से अधिक पैसा आएगा. हालांकि इसके साथ ही सरकार को अपनी राजकोषीय स्थिति का भी ध्यान रखना होगा. मिस्त्री ने उम्मीद जताई कि नई सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले पूर्ण बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement