scorecardresearch
 

कंपनी ने चार कर्मचारियों को बोनस में दी कार

इस कंपनी में सिर्फ 23 कर्मचारी है और उनमें से चार को बोनस के तौर पर कार मिल गई. हम बात कर रहे हैं हेकिल टेक्नालॉजिस नाम की कंपनी की.

Advertisement
X
कंपनी के चारों कर्मचारी बोनस में मिली कारों के साथ
कंपनी के चारों कर्मचारी बोनस में मिली कारों के साथ

Advertisement
इस कंपनी में सिर्फ 23 कर्मचारी है और उनमें से चार को बोनस के तौर पर कार मिल गई. हम बात कर रहे हैं हेकिल टेक्नालॉजिस नाम की कंपनी की.

कंपनी ने अपने चार कर्मचारियों- आशीष मंडावकर, आशष सहारिया, योगेश बागले और मधूसुदन मुथोगी को उनकी बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए बोनस के तौर हुंडै कार दी. इस फिनटेक स्टार्ट-अप ने 2010 में शुरुआत की थी. फिलहाल कंपनी के मुंबई और लंदन में ऑफिस हैं.

इससे पहले हाल में 'हाउसिंग डॉट कॉम' के सीईओ राहुल यादव ने अपने 150 से 200 करोड़ रुपये के पर्सनल शेयर कंपनी के 2251 कर्मचारियों को अलॉट करने का फैसला लिया. यह राशि सभी कर्मचारियों के साल भर की सैलरी के बराबर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement