scorecardresearch
 

हीरो साइकिल के प्रमुख ओपी मुंजाल का निधन

हीरो साइकिल लिमिटेड के को-चेयरमैन और देश के प्रमुख उद्योगपति ओपी मुजाल का गुरुवार को निधन हो गया. मुंजार 87 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मुंजाल का डीएमसी हीरो हार्ट सेंटर में इलाज चल रहा था.

Advertisement
X

हीरो साइकिल लिमिटेड के को-चेयरमैन और देश के प्रमुख उद्योगपति ओपी मुजाल का गुरुवार को निधन हो गया. मुंजार 87 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मुंजाल का डीएमसी हीरो हार्ट सेंटर में इलाज चल रहा था.

Advertisement

मुजाल को एक बेटा और चार बेटियां हैं. परिवार ने मुजाल के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मॉडल टाउन एक्सटेंशन क्रिमेशन ग्राउन्ड पर किया जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में बिगड़ते स्वास्थ के चलते जुलाई माह में मुजाल ने अपना कार्यभार अपने बेटे पंकज मुजाल को सौंप दिया था. पंकज फिलहाल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

वरिष्ठ उद्योगपति मुंजाल के निधन पर एवन साइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर ओंकार सिंह पाहवा और भोगल साइकिल के चेयरमैन अवतार सिंह भोगल ने दुख प्रकट किया.

मुंजाल को देश में साइकिल उद्योग का जनक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 1944 में अपने भाई के साथ साइकिल के कल-पुर्जो का कारोबार शुरू किया था, जिसे उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी में परिणत कर दिया.

Advertisement

हीरो साइकिल्स का कारखाना 1956 में लुधियाना में स्थापित हुआ था. तब उसकी उत्पादन क्षमता रोजाना 25 साइकिलों की थी. अब इसमें रोज 19 हजार साइकिलें बनती हैं.

हीरो साइकिल को 1986 में दुनिया की सबसे अधिक साइकिल बनाने वाली कंपनी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया था. देश के साइकिल बाजार में कंपनी की करीब 48 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisement
Advertisement