हीरो मोटर्स समूह ने आज पंकज मुंजाल को प्रमोशन कर चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बना दिया. समूह की प्रमुख कंपनी हीरो साइकिल्स है. हीरो मोटर्स समूह ने एक बयान में यह जानकारी दी.
पंकज मुंजाल अब कम्पनी में ओ पी मुंजाल की जगह लेंगे जो 60 साल से अधिक समय तक लुधियाना की इस कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं ओ पी मुंजाल को कम्पनी का मानद चेयरमैन बना दिया गया है.
इस समूह में साइकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो साइकिल्स , वाहन कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियां - हीरो मोटर्स लिमिटेड, जेडएफ हीरो चेसिस सिस्टम्स एवं मुंजाल किरियू इंडस्ट्रीज और मुंजाल हास्पिटैलिटी और घर के सजावटी सामान बनाने वाली कंपनी ओमा लिविंग्स शामिल हैं. पंकज मुंजाल 1988 में एक इंटर्न के तौर पर समूह में शामिल हुये थे और वर्ष 2011 में उन्हें समूह का वाईस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया था.
इनपुट : भाषा