दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 150 सीसी की डीजल कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश की. इसके अलावा कंपनी ने चार अन्य मॉडल भी पेश किए, जिसमें एक हाइब्रिड स्कूटर भी शामिल है.
ये ऐसी पहली बाइक होगी, जिसमें 2 इंजन होंगे. 150 सीसी का पावरफुल डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन. डीजल मॉडल आरएनटी को छोड़कर कंपनी अन्य चार मॉडलों को अगले वित्त वर्ष में पेश करेगी. हीरो मोटोकार्प के प्रबंध निदेशक व सीईओ पवन मुंजाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरएनटी को छोड़कर जो कि एक अवधारणा है, सभी चार मॉडलों को अगले वित्त वर्ष के दौरान पेश किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कंपनी के इन चार मॉडलों में हाइब्रिड स्कूटर के अलावा 250 सीसी की एक स्पोर्ट मोटरसाइकिल, 110 सीसी का एक स्कूटर और 150 सीसी की एक मोटरसाइकिल शामिल है.