प्रौद्योगिकी कम्पनी ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी) ने गुरुवार को भारतीय टैबलेट बाजार में कदम रखा. कम्पनी ने सरकार और कारोबार को लक्षित करते हुए एचपी इलाइटपैड लांच की.
एचपी इंडिया के प्रिंटिंग और पर्सनल सिस्टम्स समूह के वाणिज्यिक पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) श्रेणी के प्रमुख सुनीश राघवन ने कहा कि यह टैबलेट प्राथमिक कम्प्यूटिंग उपकरणों को हटाकर उसकी जगह एक ऐसा वातावरण देगा, जो उद्यमों की जरूरत के अनुरूप होगा.
अत्यधिक पतले और हल्के इस टैबलेट में विंडो आठ ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसके साथ एक स्मार्ट जैकेट है, जिसमें अतिरिक्त समय तक चलने के लिए अतिरिक्त बैटरी की भी सुविधा है.
टैबलेट अपनी बैटरी से आठ घंटे तक चल सकता है, जबकि अतिरिक्त बैटरी से यह कुल 19 घंटे तक चल सकता है. इसका वजन 630 ग्राम है और यह 9.2 मिलीमीटर पतला है.