scorecardresearch
 

बजट के मुख्‍य अंश । जानिए, कितना बचेगा आपका टैक्स

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट में आयकर सीमा में छूट देने की घोषणा की है.

Advertisement
X

विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी वित्‍तीय वर्ष 2010-11 का बजट पेश कर रहे हैं. बजट भाषण के मुख्‍य अंश:

  • पेट्रोल और डीजल में 1 रुपए की ड्यूटी बढ़ी.
  • वैकल्पिक ईंधन के वाहन सस्‍ते होंगे.
  • सोना, चांदी और प्‍लेटिनम पर आयात कर बढ़, महंगा होगा सोना.
  • हीरे-जवाहरात भी महंगे होंगे.
  • माइक्रोवेव ओवन सस्‍ते हुए.
  • खेती की मशीनरी सस्‍ती होगी.
  • सभी तरह के खिलौने सस्‍ते होंगे.
  • वॉटर फिल्‍टर सस्‍ते होंगे.
  • लैटेक्‍स, रबर पर टैक्‍स घटा.
  • सर्विस टैक्‍स 12 फीसदी ही रहेगा.
  • पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी बढ़ी, बढ़ेंगे दाम.
  • तंबाकू उत्‍पाद और महंगे होंगे, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा महंगे होंगे.
  • स्‍टील, सीमेंट और कारें महंगी होंगी.
  • आयकर सीमा में छूट बढ़ाई गई.
  • 1.6 लाख तक कोई आयकर नहीं.
  • 1.6 लाख रुपये- 5 लाख रुपये तक -10 फीसदी.
  • 80 सी में 20 हजार की बढ़त.
  • 5-8 लाख तक 20 फीसदी टैक्स.
  • 8 लाख से ऊपर 30 फीसदी आयकर. {mospagebreak}
  • कंप्यूटरीकृत कर प्रणाली को मजबूत किया गया.
  • 11 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • 800 करोड़ केंद्र का हिस्सा रहेगा.
  • इसी साल सरल-दो को लागू किया जाएगा.
  • दो पन्नों का नया आयकर रिटर्न फार्म होगा.
  • न्याय क्षेत्रः राज्यों को 5000 करोड़ रुपये.
  • कर प्रशासन में पारदर्शिता लायी जाएगी.
  • महिला सशक्तिकरण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • न्याय क्षेत्रः राज्यों को 5000 करोड़ रुपये.
  • अल्पसंख्यक विकास के लिए 2600 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • फर्टिलाइजर्स/उर्वरक के लिए बांड जारी किए जाएंगे.
  • मजबूत टैक्स प्रणाली की जरूरत.
  • खाद्य सुरक्षा बिल जल्द लाया जाएगा.
  • महिला बाल विकास की राशि बढ़ी, अनुदान में 50 फीसदी की बढ़ोतरी.
  • सामाजिक न्‍याय का अनुदार 80 फीसदी बढ़ा.
  • कोयला खदानों की खुली बोली खुलेगी.
  • यूनीक आईडी के लिए: 1,900 करोड़.
  • डॉलर और यूरो की तरह बनाया जाएगा रुपये के निशान.
  • होम लोन पर सब्सिडी जारी.
  • नरेगा के लिए 48 हजार करोड़.
  • हर नरेगा नए खाते में जमा होंगे 1,000 रुपए.
  • राष्‍ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फंड में इजाफा.
  • नरेगा: मजदूरों का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा.
  • 2020 तक कुशल श्रमिक तैयार होंगे. {mospagebreak}
  • स्‍लम फ्री इंडिया देश का लक्ष्‍य.
  • पॉवर प्लांट नीति को सरल किया गया.
  • सर्वशिक्षा अभियान पर सरकार का खास ध्यान, अभियान से भारी लाभ हुआ.
  • शिक्षा अनुदान में 2000 करोड़ की बढ़ोतरी.
  • खाद्य सुरक्षा बिल पर काम नरेगा की तर्ज पर.
  • 2010 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण होगा.
  • स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुदान में बढ़ोतरी.
  • स्वास्थ्य के लिए 22 हजार 300 करोड़.
  • स्कूली शिक्षाः 31 लाख 36 हजार करोड़.
  • पॉवर सेक्टर के लिए 2230 से 2534 करोड़.
  • मेगा पॉवर प्लांट नीति में सुधार.
  • नदियों को बचाने के लिए खास फंड.
  • गंगा नीति पर दोगुना खर्च.
  • गंगा की सफाई के लिए 500 करोड़ का पैकेज. {mospagebreak}
  • किसानो को 5 फीसदी पर मिलेगा कर्ज.
  • पर्यावरण बचाने के लिए 2 हजार करोड़.
  • 6 महीने के अंदर अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति पेश करूंगा.
  • निजी बैंको के लिए नए लाइसेंस.
  • एसईजेड को प्रोत्साहन.
  • सड़क निर्माण के लिए बजट 90 हजार करोड़ रुपये किया.
  • सड़क निर्माण के लिए 13 फीसदी फंड बढ़ा.
  • 5 नए फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट लगेंगे.
  • 20 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण प्रत्येक दिन होगा.
  • पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप बढ़ाने पर जोर दिया.
  • रेलवे के लिए- 16 हजार 772 करोड़.
  • किसानों को कर्ज माफी की मियाद 6 महीने बढ़ी.
  • किसानों के लिए 3 लाख 75 हजार करोड़.
  • एफडीआई नीति आसान की जाएगी, नियमों को लचीला बनाया जाए, ताकि धन की कमी न होने पाए.
  • सरकारी बैंकों को 1200 करोड़ की मदद.
  • एनबीएफसी कंपनियों को नए लाइसेंस.
  • अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ा सूखे का असर.
  • सरकारी खर्चे कर्म करना मुख्‍य लक्ष्‍य.
  • जीएसटी 1 अप्रैल 2011 से लागू करने पर जोर. {mospagebreak}
  • खाद सब्सिडी में बदलावा से फायदा होगा.
  • विकास सिर्फ सरकार की जिम्‍मेदारी नहीं.
  • नया डायरेक्‍ट टैक्‍स कोड 2011 से लागू होगा.
  • राहत पैकेजों की समीक्षा की जरूरत.
  • एफडीआई नीति आसान की जाएगी.
  • सिंगल टैक्‍स सिस्‍टम पर काम होगा.
  • वित्‍तीय प्रोत्‍साहनों से मांग बढ़ी.
  • विकास दर बढ़ाना प्राथमिकता होगी.
  • आर्थिक हालात सुधरे हैं.
  • अप्रत्‍यक्ष कर और उपकर बढ़ने की उम्‍मीद है.
  • कृषि पैदावार अच्‍छी नहीं हुई, उत्‍पादन पर पड़ा असर, फिर भी पाया संकट पर काबू.
  • मंदी से विकास पर असर पड़ा.
  • 9 फीसदी विकास दर का लक्ष्‍य.
  • पी डी एस को मजबूत करने की जरूरत.
  • गांवों के विकास पर सरकार देगी जोर.
  • प्रशासनिक कमजोरियों को दूर करना होगा.
  • महंगाई रोकने पर राज्‍यों से बातचीत.
  • वित्‍तीय प्रोत्‍साहनों से मांग बढ़ी.
  • प्रशासनिक कमजोरियों को दूर करना होगा.
  • 6 महीने के अंदर अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति पेश करूंगा.
  • सरकार कर्ज घटाने की पूरी कोशिश करेगी.

Advertisement
Advertisement