scorecardresearch
 

PM ने कहा, बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आठ प्रतिशत वृद्धि के घटाए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिये पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने और सब्सिडी में कटौती जैसे कठोर निर्णय लिये जाने का संकेत दिया है. इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल तथा गैस सिलेंडर की कीमतों पर पड़ सकता है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आठ प्रतिशत वृद्धि के घटाए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिये पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने और सब्सिडी में कटौती जैसे कठोर निर्णय लिये जाने का संकेत दिया है. इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल तथा गैस सिलेंडर की कीमतों पर पड़ सकता है.

Advertisement

राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की विज्ञान भवन में आयोजित 57वीं बैठक का उद्घाटन करते हुये प्रधानमंत्री ने आठ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य को भी महत्वाकांक्षी करार दिया. उन्होंने कहा कि पुराने रास्तों पर चलने से काम नहीं बनने वाला. देश में ईधन के दाम काफी कम है, इनमें धीरे-धीरे संशोधन करना होगा.

मनमोहन ने आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तेज करने पर जोर देते हुये कहा कि आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के पीछे हमारा वास्तविक मकसद आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाना होना चाहिये. सरकार इसीलिये सर्वसमावेशी विकास पर जोर देती रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते हालात की वजह से सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे. उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल के दामों में कई चरणों के तहत वृद्धि की जा सकती है.

वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार को डीजल के दाम अगले 10 महीनों तक हर महीने 1 रुपये बढाने के और केरासिन के दाम आने वाले 2 सालों में 10 रुपये तक की बढोतरी करने का सुझाव दिया है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने इससे संबधित एक लेटर वित्त मंत्रालय को भेज दिया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए आठ फीसदी की संशोधित विकास दर का लक्ष्य भी महत्वाकांक्षी है. उन्होंने साथ ही कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए महिलाओं की भूमिका और आधारभूत संरचना का विकास बहुत महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यथोचित बदलाव है लेकिन निश्चित रूप से मैं कहना चाहूंगा कि पहले वर्ष में छह फीसदी से कम विकास दर हासिल करने के बाद औसत आठ फीसदी का लक्ष्य हासिल करना महत्वाकांक्षी लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि गरीबी को घटाने और कृषि की उपज बढ़ाने में देश को समुचित सफलता मिली है.

Advertisement
Advertisement