scorecardresearch
 

होली से पहले शेयर बाजार की रौनक जारी, निफ्टी 11,520 के स्‍तर पर

देश के शेयर बाजार में बढ़त का दौर जारी है. बुधवार को सेंसेक्‍स 23 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
X
 निफ्टी  11,520 के स्‍तर पर
निफ्टी 11,520 के स्‍तर पर

Advertisement

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की भारतीय बाजार में निवेश का फायदा शेयर बाजार को मिल रहा है. यही वजह है कि बुधवार को सेंसेक्स लगातार आठवें दिन मजबूती में बंद हुआ. सेंसेक्स मजबूती में 38,433.86 अंक पर खुला जबकि कारोबार के दौरान 38,489.81 अंक के सत्र के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि कुछ देर बाद सेंसेक्स 38,316.21 अंक तक गिर गया.

इसके बाद फिर से तेजी लौटी और अंतत: सेंसेक्स 23.28 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,386.75 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 11.35 अंक यानी 0.10 प्रतिशत नरम होकर 11,521.05 अंक पर बंद हुआ. बता दें कि बृहस्पतिवार को बाजार होली के उपलक्ष्य में बंद रहेगा.

कारोबार के दौरान आईटी सेक्‍टर के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा. घरेलू मुद्रा के 69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से भी नीचे आ जाने के कारण सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों के शेयरों में उथल-पुथल रही. इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयरों में तेजी कर दी गई.

Advertisement

रुपये की तेजी पर ब्रेक  

आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने के बीच कच्चा तेल के चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे गिरकर 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले मंगलवार को रुपये की छह लगातार दिनों की तेजी थम गयी थी और यह 43 पैसे गिरकर 68.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बता दें कि बीते सोमवार को रुपया 7 महीने के हाई पर पहुंच गया था.

सोना स्थिर, चांदी में 40 रुपये की तेजी

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण बुधवार को दिल्ली बुलियान मार्केट में चांदी 40 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं विदेशों से नरमी के संकेतों के बावजूद सोना 32,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले स्तर पर स्थिर बना रहा. बता दें कि होली पर्व के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement