अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं या फिर कार, तो आपके लिए बड़ी खबर आ गई है. इन दोनों की ब्याज दरों में गिरावट आने वाली है. यानी इन पर कम ब्याज लगेगा. यह खबर एक आर्थिक समाचार पत्र ने दी है.
पत्र के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दरों में कटौती न करने के बावजूद यह संभव होगा. ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही रेपो दरों में बढ़ोतरी या कटौती करके देश में ब्याज दरें तय करता है. लेकिन इस बार इस बैंक के ही एक निर्णय के कारण होम और ऑटो लोन पर ब्याज की दरों में कमी आएगी. ये दोनों ही सेक्टर इस समय मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. रियल एस्टेट कंपनियों की हालत खस्ता है क्योंकि ग्राहक मोटी ब्याज दरों के कारण मकान लेने से कतरा रहे हैं. ब्याज दरों में कटौती इसलिए संभव हो सकेगी कि रिजर्व बैंक ने बुधवार को कमर्शियल बैंकों को 10,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह शॉर्ट टर्म लोन जैसा है. इससे बैंकों के पास न केवल अतिरिक्त धन आ गया बल्कि कम ब्याज पर आ गया. अब बैंक बजट प्रस्तावों को देखेंगे और फिर ब्याज दरों में कटौती करेंगे, हालांकि रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई कदम अभी नहीं उठाया है.
दरअसल सोमवार और गुरुवार के बीच रात भर का कॉल मनी रेट (वह दर जिस पर बैंक एक दूसरे को कर्ज देते हैं) गिरकर 6.90 प्रतिशत पर जा पहुंचा था. इस तरह से औसत दर 7.87 प्रतिशत रही जो सोमवार की तुलना में 0.97 प्रतिशत कम थी. बैंकरों का मानना है कि बैंक बिना आधार दरें घटाए हुए ब्याज दरें घटाने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वे जिस दर पर पैसे लेते हैं वह 8 प्रतिशत से ज्यादा न हो.
बताया जाता है कि शुक्रवार को फिर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को बड़े पैमाने पर धन मुहैया कराएगा. इसका भी असर ब्याज दरों पर पड़ेगा.