scorecardresearch
 

अमेज की पहली सालगिरह पर होंडा ने लॉन्‍च की खास कार

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी कांपैक्ट सेडान कार अमेज की पहली सालगिरह के मौके पर इसका विशेष संस्करण आज पेश किया. होंडा कार्स इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि होंडा अमेज का एनिवर्सरी एडिशन वीएक्स और एस एडिशन की कीमतों के मुकाबले 71,861 रुपये अधिक में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
होंडा की नई अमेज
होंडा की नई अमेज

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी कांपैक्ट सेडान कार अमेज की पहली सालगिरह के मौके पर इसका विशेष संस्करण आज पेश किया. होंडा कार्स इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि होंडा अमेज का एनिवर्सरी एडिशन वीएक्स और एस एडिशन की कीमतों के मुकाबले 71,861 रुपये अधिक में उपलब्ध होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेज एस और वीएक्स संस्करण की पेट्रोल कार की कीमत क्रमश: 5.69 लाख और 6.64 लाख रुपये है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 6.65 लाख रुपये और 7.49 लाख रुपये है.

कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, 'होंडा अमेज अपने सेक्‍शन में जबरदस्‍त कार रही है और इसने कंपनी को नई ऊंचाइयां छूने में मदद की है.' पिछले साल अप्रैल में पेश की गई अमेज कार की 80,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री कंपनी द्वारा की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement