scorecardresearch
 

होंडा की नई बाइक ने अमेरिका में मचाया तहलका

जापानी कंपनी होंडा की नई बाइक CB300F ने अमेरिका में बाइक के शौकीनों का दिल जीत लिया है. सिर्फ लाल रंग में इस हफ्ते वहां लॉन्च हुई इस बाइक का लुक बहुत ही जबर्दस्त है और इसकी डिजाइन डायनामिक.

Advertisement
X
होंडा की नई बाइक
होंडा की नई बाइक

जापानी कंपनी होंडा की नई बाइक CB300F ने अमेरिका में बाइक के शौकीनों का दिल जीत लिया है. सिर्फ लाल रंग में इस हफ्ते वहां लॉन्च हुई इस बाइक का लुक बहुत ही जबर्दस्त है और इसकी डिजाइन डायनामिक.

Advertisement

यह बाइक फोर स्ट्रोक, 286 सीसी इंजन से लैस है और इसमें सिंगल सिलिंडर है. इसका इंजन फ्यूल इंजेक्टेड है और इसमें 6 गियर हैं. इसकी बनावट ऐसी है कि इसकी सवारी करने वाले को आरामदेह पोजिशन मिलेगी. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं और पीछे एक शॉकर है. बढ़िया ब्रेकिंग के लिए इसमें 296 मिमी सिंगल डिस्क अपफ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक है.

अमेरिका में इसकी कीमत 4,000 डॉलर है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह भारत में कब लॉन्च होगी. माइलेज चाहने वालों को इससे थोड़ी निराशा होगी, क्योंकि यह एक लीटर में 30 किलोमाटर का माइलेज देती है.

इस मोटरसाइकिल की वहां काफी चर्चा है और ज्यादातर वेबसाइटों पर इसकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. अमेरिका में बाइक भारत की तरह ट्रांसपोर्ट का साधन नहीं है और यह महज स्पोट् र्स तथा मनोरंजन का साधन है.

Advertisement
Advertisement